सिवनी : एशिया के मिट्ठी से बने भीमगढ़ बांध का आज एक गेट खोला गया। सिंचाई विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री और एसडीओ उदयभान मर्सकोले की उपस्थिति में सब इंजीनियर बी.आर.चौधरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसारभीमगढ़ बांध का आज एक गेट खोला गया।
517.25 पानी का लेवल होने पर दोपहर को एक बजे एक गेट खोला गया जिससे 2500 क्यूसिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा हैं और 500 क्यूसिक मीटर पानी नहर के माध्यम से छोड़ा जा रहा हैं।कुल मिलाकर पानी के लेवल को 517 मीटर बनाये रखना है इसलिए लेवल बढ़ने पर समय समय पर पानी छोड़ा जा रहा हैं।