सिवनी (Seoni News) : कोविड -19 कोरोना वायरस के सक्रमण के भारत में प्रवेश करते ही बनी लॉक डाउन की स्थिति के कारण सिवनी जिले के 21 विद्यार्थी राजस्थान के कोटा में फंसे हुए थे.
प्रदेश सरकार द्वारा दिए निर्दश के अनुसार जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह दवरा जिले की सूची बनाकर सरकार को उपलब्ध कराई गई थी, जिसके बाद आज 23 अप्रैल की शाम 5 बजे बस से 21 विद्यार्थी छिन्दवाड़ा रोड में सचालित मिड वे ट्रीट होटल में में पहुचे.
जहा उनको स्वलापाहर कराया गया, वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी का चेकअप कर उन्हें 14 दिनों तक होंम आइसोलेशन में रहने के बारे में जानकारी सार्थक ऐप के माध्यम से दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार 21 में 2 विद्यार्थी कन्हीवाडा 1 छपारा,1 लखनादौन, 1 केवलारी से है वही शेष सिवनी जिला मुख्यालय के निवासी है.