सिवनी : कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पूरे देश में 14 अप्रैल 2020 तक लाक डाउन घोषित किया गया है । लॉक डाउन के दौरान किसी भी नागरिक को बिना किसी कारण के घर के बाहर नहीं निकलना है, ऐसी अपील देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है। इसे सुनिश्चित करने हेतु जिला पुलिस प्रतिबद्ध है, जिससे हमारे सिवनी ज़िले को कोरोना से बचाया जा सके।
पुलिस के 4 पहिया मोबाइल वाहन सतत रूप से लॉक डाउन का पालन कराने हेतु दिन रात भ्रमण कर रहे हैं। यह देखा जा रहा है कि सिवनी शहर में कुछ सकरी गलियों में कुछ लोग एकत्रित हो जा रहे है एवं पुलिस की 4-पहिया मोबाइल देखके घर के अंदर घुस जाते हैं, पुनः वाहन निकलने के बाद दुबारा सड़कों पर आ जा रहे हैं।
इसी परिपेक्ष्य में सिवनी शहरी क्षेत्र में आज से 10 चीता बाइकर्स द्वारा पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है जिसमें पुलिस के जवान पेट्रोलिंग करते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर और ज्यादा सख्ती से कार्यवाही करेंगे, एवं सभी गली-मोहल्लों पर सतत निगाह रखेंगे।
आप सभी नागरिकों से अपील है लॉक डाउन के दौरान अपने घरों पर सुरक्षित रहें घरों से बाहर ना निकले एवं लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करें । लॉक डाउन के उल्लंघन से होने वाली कानूनी कार्यवाही से बचें।