सिवनी: लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के कारीरात ग्राम के पास मुख्य सड़क मार्ग पर एक कार जल गई। वेयरहाउस के पास हुए हादसे में चलते-चलते स्कार्पियो वाहन में अचानक आग लग गई।
वाहन में सवार लोग आग लगने के तुरंत बाद कार से बाहर निकल गए। इससे जनहानि नहीं हुई। आग किन कारणों से लगी फिलहाल इसका पता नहीं चला है।
रविवार की शाम करीब 7.15 बजे, छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे स्कार्पियो वाहन में कारीरात के पास आग लग गई। जैसे ही चालक ने वाहन में आग देखी वैसे ही तुरंत वाहन रोककर स्कार्पियो में बैठे दो लोगों को नीचे उतारा और कार से दूर हट गए।
इस घटना की जानकारी लखनवाड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके ने पर पहुंचकर जांच की। साथ ही भीड़ को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
लखनवाड़ा थाना प्रभारी सीके सिरामे ने बताया कि वाहन केवलारी निवासी विनेश डेहरिया का है। जो परिवार सहित चोरई गए थे। लौटते समय अचानक कार में आग लग गई। इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है।