सिवनी: सिवनी जिले के भैरोगंज स्थित महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल (MLB School Seoni) में एक शिक्षक के द्वारा 9वीं क्लास की छात्रा के साथ छेडछाड़ का मामला प्रकाश में आया है. स्कूल कॉलेज को विद्या का मंदिर कहा जाता है और मंदिर में छेड़छाड़ करने वाले शिक्षकों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. इससे पहले भी सिवनी जिले के कई नामी स्कूलों से इस तरह की घटनाए कई बार प्रकाश में आ चुकी है.
सिवनी एमएलबी स्कूल में एक छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ की गयी यह घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है. जिसके बाद से ही शिक्षक द्वारा मामले को दबाने का प्रयास भी किया जा रहा है. पीड़ित बच्ची को पैसो का प्रलोभन भी उक्त शिक्षक द्वारा दिया गया.
- Advertisement -
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमएलबी स्कूल सिवनी की कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक उमाकांत सुनगोत्रा ने 2 छात्राओं को अकेले लैब में बुलाया और फिर अपशब्दों (आओ मेरे सीने से लग जाओं) का य्रयोग के साथ छात्राका हाथ पकड़ा और गले लगाया. यह घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है. शनिवार को पीड़ित छात्रा के साथ हुई इस घटना के बाद छात्रा ने यह बात अपनी सहेलियों को बताई.
फिर आज जब सोमवार और मंगलवार को अन्य शिक्षिका द्वारा छात्रा को लैब में जाने के लिए कहा गया तो छात्रा ने शिक्षिका को बताया कि हम लैब में नहीं जाएंगे, हमें लैब में जाने से डर लगता है. जब शिक्षिका द्वारा इस बात की वजह पूछी गयी की क्यों लैब में जाने से डर लगता है तो छात्रा द्वारा पूरी बात को खुलकर शिक्षका को बताई गयी.
- Advertisement -
इस शिक्षिका को पूरी मामला समझ आते ही पीड़ित छात्रा के परिवार में जानकारी दी गयी और फिर छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुँचने के बाद जब परिजनों को पूरा मामला समझ आया तो परिजनों द्वारा सीधे कोतवाली थाने का रुख किया गया.
कोतवाली थाना पहुँचते ही परिजनों को कोतवाली में स्थित महिला थाने भेजा गया. महिला थाने में शिकायत पहुँचते ही पुलिस द्वारा स्कूल पहुंचकर शिक्षक को महिला थाने लाया गया. जहाँ सुबह से ही शिक्षक महिला थाने में मौजूद है.
- Advertisement -
स्कूल में परिजनों के आने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उस समय शिक्षक का कहना था कि घर में पिता भी तो गले लगाते है न तो में भी पिता की तरह ही हूँ. भले ही शिक्षक अपने बचाव में पिता का उदाहरण दे रहा हो किन्तु छात्रा को अकेले में ले जाकर पहले हाथ पकड़ना और गले लगाना उस शिक्षक की नियत को काफी अच्छी तरह से दर्शा रहा है.
नाबालिग छात्रा के पिता पर बनाया गया अनावश्यक दबाव
दोनों छात्राएं कक्षा नौवीं की बताई जा रही हैं। हालांकि इस मामले में सांठगांठ, समझौता के लिए भी कई शिक्षकों द्वारा स्कूल में पिता पर दवाब बनाए जाने की खबर है।
समाचार लिखे जाने तक छात्राओं के बयान सादे कागज में दर्ज किया गया।
एमएलबी स्कूल में पहले भी शिक्षकों द्वारा की जा चुकी है छेडछाड़
बीते कुछ वर्ष पहले भी इसी स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्रों के साथ अश्लील हरकत करने की खबर प्रकाश में आई थी परन्तु शिक्षक द्वारा किसी तरह उस मामले को वहीँ दबा दिया गया. कुछ दिनों तक उस बात की चर्चा हुई फिर सब शांत हो गया था.