Home » सिवनी » एक क्लिक में सिवनी पुलिस करेगी आपकी मदद -SEONI POLICE मोबाइल एप्प का लोकार्पण

एक क्लिक में सिवनी पुलिस करेगी आपकी मदद -SEONI POLICE मोबाइल एप्प का लोकार्पण

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी-आज नए साल के अवसर पर नए पुलिस कंट्रोल रूम सिवनी पुलिस द्वारा सिवनी पुलिस एप लॉन्च किया है । जिसे आप अपने मोबाईल में डाउनलोड करके पुलिस की मदद प्राप्त कर सकते है, ऊक्त seoni police मोबाइल ऐप को स्वयम पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा बनाया गया है,जिसने कई जानकारियां एवम सुविधाओं को शामिल किया गया है। आज हुए मोबाइल ऐप लोकापर्ण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल डाडल,प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया कर्मी,समाज सेवी सघटन ,नेकी की दीवार,सीवनी सायोकलन के सदस्य सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक उपस्तिथ रहे, आम नागरिक गूगल प्ले स्टोर पर पहली बार आई डी बनाकर f@seonipolice (https://www.facebook.com/seonipolice/)ऐप डाउन लोड करें ताकि सिवनी पुलिस आपकी और बेहतर मदद कर सकें। Click Here To Download Seoni Police Mobile Appआमजन और पुलिस के बीच की दूरी घटाने और जनता को बेहतर पुलिस एवं नागरिक सेवा देने
के लिए सिवनी पुलिस द्वारा एक मोबाइल ऐप तैयार कियाय है। इसका उद्देश्य है की सिवनी जिले का आम नागररक पुलिस से आसानी से संपकक कर सके और पुलिस के द्वारा समय समय पर दी गयी सुरक्षा सम्बन्धी एवं काननू सम्बन्धी योजनाओं के बारे में जानकारी सभी तक पहुंचे सभी नागरिक उसका लाभ उठा सके
और आमजन सुरक्षक्षत रहें। इस ऐप में आमजन के लिए कई फीचसक डािे गए हैं. इस ऐप के माध्यम से –
• सरिता से ककसी भी व्यजतत की लिकायत दजक करायी जा सकती है.
• गोपनीय जानकारी बिना किसी के सीधे पुलिस अधीक्षक को दी जा सकती हैऔर जानकारी देने वाले का नाम आदद पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा
• सूने घर की भी जानकारी दी जा सके गी जजससे चोरी आदद की संभावनाओं को कम किया जा सकता है
• पुलिस, कानून और अपराध सम्बन्धी सामान्य जानकारी
• महिला अपराध से बचने के लिए सुरक्षा टिप्स. इस ऐप लगातार महिला अपराध से बचने एवं उसकी जागरूकता के लिए जानकारिय दी जायेंगी. महिलाय अपनी समस्या सीधे इस ऐप के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा सकती हैं
• नागररक सेवाएं – आमजन अपने किरायदार , कर्मचारी आदि की भी जानकारी सीधे पुलिस को ऐप के माध्यम से दे सकते हैं
• मोबाइिल गुम जाने पर सूचना इस ऐप के माध्यम से दर्ज की जा सकती है
• आपातकािीन स्तिथी में पुलिस से सीधे संपर्क करने की सवुवधा है.
• लोक जानकारी के अंतगतक संपूर्क मध्यप्रदेश राज्य के गुमशुदा, FIR, चोरी वाहन, जप्त वाहन आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है
• पुलिस द्वारा समय समय पर जारी सिक्यूरिटी अलर्टस(security alerts) इस ऐप के माध्यम से आसानी से प्राप्त करें एवं स्वयं को सुरक्षक्षत रखें.
• इस ऐप में एक पुलिस लमत्र के अंतगतक सोशल मीडीया फीचर Forum भी है जजसमें आमजन सुरक्षा सम्बन्धी अपने विचार आदि रख सकते
हैं और उनको आम सोशल मीडीया जैसे कमेंट और लाइक किजा सकता है
• सिवनी पुलिस सम्बन्धी समाचार एवं पुलिस के कायों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है
• सिवनी जिले के समस्त पुलिस पुलिस अधिकारियो से संपर्क की जानकारी
• आवश्यकता एवं आमजन के बहुमूल्य सुझाव के अनुसार और भी फीचसक जोड़े जायेंगे.
यह ऐप Google Play store पर Seoni Police के नाम से उपलब्ध है. ऐप इनस्टॉल करने
के बाद पहली बार एक आईडी बनाकर लोग इन करना होगा. इस ऐप से लाभान्वितहोने के लिए आमजन अपने समस्त परिवार , मित्र अदि को अधिक से अधिक प्रेरित करे . इस ऐप को हर व्यक्ति की इनस्टॉल करना चाहिए जिससे की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस को सूचनाएं दें. आपके द्वारा दी गयी सचूनाओं से अपराध और अपराधयों पर त्वररत कारवाही की जाएगी. इस ऐप को और बेहतर और कारगार बनाने के लिए आमजन के बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित हैं. इस ऐप को तवयं पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री तरुण नायक के द्वारा बनाया गया है.

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook