सिवनी: जबलपुर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शूटिंग कार्य के लिए जा रहे फोटोग्राफरों की टीम की कार सोमवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे एक डंपर से टक्कर हो जाने से कार में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
नरसिंहपुर के गोटेगांव में में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शूटिंग कार्य के लिए जा रहे फोटोग्राफरों की टीम की कार सोमवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे एक डंपर से टक्कर हो जाने से कार में सवार युवक घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी भीषण है कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार में बैठे दो लोग बुरी तरह वहीं फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास में लोग जुटे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर के इतवारी क्षेत्र के रहने वाले उदय पंचलवार पिता विनोद वाटोडा नागपुर उम्र 18, अभिषेक पिता नेनेश्वर वानखेड़े उम्र23, तनमय पिता लक्ष्मण गोटले (19) सराफा मार्केट नागपुर, नकुल पिता रवि मसराम (20) निवासी पंचपोली नागपुर, सहित 6 लोग कार में सवार होकर नरसिंहपुर के गोटेगांव में आयोजित शादी समारोह में होने वाली शूटिंग के लिए कैमरा, आदि साजोसामान के साथ नागपुर से गोटेगांव के लिए निकले थे।
सोमवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे जब उनकी कार नया बायपास मार्ग नगझर जैन ऑटोमोबाइल के सामने एनटीपीसी के पीछे सिमरिया रोड से लगे इलाके से गुजर रही थी तभी डंपर से हुई जोरदार टक्कर के चलते कार के परखच्चे उड़ गए।
कार में सवार सभी 6 लोग घायल हुए हैं। जिसमें दो व्यक्ति की हालत अत्यधिक नाजुक बताई जा रही है जो कार में बुरी तरह फस गए हैं। घायल उदय ने बताया कि नरसिंहपुर गोटेगांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शूटिंग फोटोग्राफी करने जा रहे थे।
चारों फोटोग्राफरों को लेने के लिए लड़की पक्ष वालों ने गोटेगांव से एक ड्राइवर के साथ उनके एक परिजन को कार से लाने भेजा था। सामने की सीट में ड्राइवर किशन लाल गोंड चंद्रिका विहार राइट टाउन जबलपुर बैठा था व वैवाहिक कार्यक्रम के उनके रिश्तेदार सामने बैठे थे जिन्हें अत्यधिक गहरी चोट आई है।
सोमवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे जब उनकी कार नया बायपास मार्ग नगझर जैन ऑटोमोबाइल के सामने एनटीपीसी के पीछे सिमरिया रोड से लगे इलाके से गुजर रही थी तभी डंपर से हुई जोरदार टक्कर के चलते कार के परखच्चे उड़ गए।
कार में सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसमें दो युवकों की हालत अत्यधिक नाजुक बताई जा रही है जो कर में बुरी तरह फस गए हैं।