Seoni News: सिवनी जिले के बरघाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धारनाकला बसाहट क्षेत्र में लगातार भालू और रीछ की आवक से गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
धारनाकला और इससे लगे ग्राम कौडिया, घीसी, गागंपुर में आये दिन लोग भालू को देख रहे हैं और इस वजह से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं।
26 अक्टूबर को भी सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने भालू को देखकर उसे गांव से बाहर भगाने का प्रयास किया और उसकी आवक को रोकने के प्रयास किए।
वन विभाग की टीम ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर भालू का रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन भालू को पकड़ा नहीं जा सका।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में इस क्षेत्र में धान की कटाई का कार्य चल रहा है, और भालू आये दिन खेतों में दिखाई दे रहा है। स्थिति तब गंभीर हो गई जब एक भालू मेन रोड के किनारे स्थित पेट्रोल पंप के पास आ धमका।
पेट्रोल पंप मालिक गजानंद हरिनखेडे और वहाँ काम कर रहे चार अन्य युवकों ने तुरंत पेट्रोल पंप की दीवार पर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
वन विभाग ने भालू की लगातार हो रही आवक को देखते हुए स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है।