सिवनी: जिला मुख्यायल के बुधवारी तालाब, नगर पालिका काम्प्लेक्स में आबकारी विभाग द्वारा देशी विदेशी शराब विक्रय की अनुमति शर्तो के आधार पर दी है।
नियमानुसार दुकान के समीप सुरापान के लिये लायसेंस लेकर अहाता सचालन किया जा सकता है, लेकिन बुधवारी शराब दुकान के मालिक डब्बू राय तमाम नियमो की धज्जियाँ उड़ाते हुए बिना लाइसेंस लिये अहाते का सचालन कर रहा है।
शराब दुकान के ठीक समीप अहाता चल रहा है जहां सुरा प्रेमी देशी व अंग्रेजी शराब का सेवन करते देखे जा सकते, है अहाते में खाने सामान व पानी विक्रय हो रहा है, इस अहाते के सचालन के लिये ठेकेदार ने आबकारी विभाग से लायसेंस नही लिया है, जो स्पस्ट करता है कैसे डब्बू राय मनमानी पर उतारू है।
ये क्या कहते है
अहाता सचालन के लिये बुधवारी शराब दुकान के ठेकेदार ने लायसेंस नही लिया है, मामला दिखवाता हूँ
जी एस गुज्जर, आबकारी अधिकारी सिवनी