सिवनी: सिवनी जिले के भोमा क्षेत्र से एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है. जानकारी के अनुसार भोमा के समीप ट्रेन से टकराकर एक महिला की मौत हो गयी है. यह घटना भोमा के समीप ईदाबाड़ी में हुई है. जानकारी के अनुसार शहडोल एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में जा रही थी.
उसी समय ट्रेन की पटरी से एक महिला जा रही से और ट्रेन से टकराकर उनकी मौत हो गयी. महिला का नाम भगवती पति सुखमनप्रीत बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार महिला रोज की तरह आज भी रेल की पटरी में चलकर अपने खेत की तरफ जा रही थी और यह हादसा हो गया. महिला की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सा भेज दिया गया है.