Seoni News: 🏹 विजयादशमी पर्व की बधाईयाँ 🏹असत्य पर सत्य की, बुराई पर अच्छाई की, अंधेरे पर प्रकाश की, असुरी शक्तियों पर सुरों (देवताओं और भगवन) और मातृशक्ति के सम्मान के प्रतीक विजयादशमी के पावन पर्व के अवसर पर विहिप द्वारा संचालित तक्ष एकेडमी मे इस पावन पर्व को बड़े उल्लास से मनाया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम प्रभु जी के के चित्र के संमुख दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, शक्ति के प्रतीक माता जी की आरती तत्पश्चात उपस्थित मातृशक्ति द्वारा शस्त्रों का पूजन किया गया.
सुश्री संध्या बहनजी ने शास्त्रों के ज्ञान के महत्व के साथ ही विपरीत परिस्तिथियों मे परिवार, समाज, धर्म और देश की रक्षा के लिये शस्त्रों के ज्ञान और आवश्यकता पड़ने पर उपयोग का महत्व बताया
मातृशक्ति से सुश्री संध्या जैन जी, श्रीमति सरिता ओझा जी (अध्यक्ष – महिला पतांजलि योग समिति) , श्रीमति ऊषा बहन जी,चित्रा बहन जी, अनुराधा जी,किरण सक्सेना जी, राधा साहू जी, वंदना गुप्ता जी,वीणा राठौर जी,माया जी, तरुणलता बहन जी, शोभा बहन जी, इंदिरा गुप्ता जी, सीमा बहन जी,श्रीमति माधवी जी,रिचा अग्रवाल जी, सरस्वती बघेल जी,विहिप से श्रीमति राखी ठाकुर जी, श्रीमति खुशबू कटरे जी ,श्री मायाराम जी भाई साहब,तरश्वी उपाध्याय जी, तरुण जैन जी,अंकित मालू जी,देवेंद्र सेन जी, माधव दुबे जी,जितेंद्र बघेल जी, सर्वेश कश्यप जी, तरुण पटेल जी, राजकुमार कश्यप जी, दीपांशु सनोडिया जी,हरिओम जी, मर्सकोले जी ,श्याम अग्रवाल जी, सुभाष बघेल जी की उपस्तिथि रही।
सुश्री संध्या जैन बहन जी (वरिष्ठ संरक्षिका महिला पतंजलि – वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष – विहिप जिला सिवनी) द्वारा कार्यक्रम का आयोजन ,सानंद समापन, स्वल्पाहार कराकर किया गया।