सिवनी प्रीमियर लीग के सुपर संडे मुकाबले यलगार ने जीता

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

SPL मंच में सिवनी टी आई नागोतीया और डूंडासिवनी टी आई देवकरण ढहेरिया पहुचे, धर्मेंद्र बलल्लेबाज़ी से तो पांडे ने गेंदबाजी से कहर बरपा

सिवनी : वेर्टन्स वर्ग में आज का पहला मुकाबला ट्राईबल और ग्रीनसिटी के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर ट्राइबल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में ट्राइबल की टीम ने 75 रन बनाई वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन सिटी यह मैच सात विकेटों से जीत गई आज का दूसरा मुकाबला JCB और पृथ्वी टाइम्स के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए जेसीबी की टीम ने 10 ओवरों में मात्र 42 रन बना पाई वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पृथ्वी टाइम्स ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया।।

आज का तीसरा और ओपन वर्ग का पहला मुकाबला एसएससी और बालाजी के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर एसएससी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएससी ने 96 रन बनाए एसएससी की ओर से सर्वाधिक रन धर्मेश पटेल ने शानदार 55 रनों की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी ने 10 ओवरों में मात्र 76 रन बना सकी इस तरीके से एसएससी ने यह मैच 24 रनों से जीत लिया आज का दूसरा मुकाबला ओपन वर्ग में रामदास और यलगार के मध्य खेला गया

जिसमें टॉस जीतकर यलगार पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामदास ने मात्र 10 ओवरों में 93 रन बना सकी आज का तीसरा और अंतिम मैच ओपन वर्ग में एसएससी और यलगार के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर यलगार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 135 रन बनाए यलगार की ओर से सर्वाधिक स्कोर धर्मेंद्र ने 80 रन बनाए जिसमें 10 छक्के शामिल थे लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएससी मात्र 90 रनों में सिमट गई यलगर टीम ने मैच जीत कर लीग में प्रवेश किया

आज spl मंच में सिवनी के वरिष्ट नागरिकों का जमावड़ा रहा वही पुलिस विभाग से spl मंच में सिवनी टी आई नागोतीया और डूंडासिवनी टी आई देवकरण ढहेरिया भी पहुचे।। कल spl में 4 मैच खेले जाएंगे पहला मैच 8 बजे से शुरू हो जाएगा।।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment