सिवनी: भगवान महाकाल के भक्तों के द्वारा महाशिवरात्रि के पूर्व त्रिशूल यात्रा निकाली गई

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

seoni-trishul-yatra

सिवनी : आयोजन समिति के सदस्य द्वय शिबू सेंगर एवम सुनील डहेरिया ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार शिव शक्ति मंदिर आज़ाद वार्ड त्रिशूल कांवड़ यात्रा समिति के द्वारा विशाल त्रिशूल कांवड़ यात्रा मठ मंदिर व्यायाम शाला से निकाली जाती है,उसी क्रम में इस वर्ष भी दिनांक 1 मार्च 2021 को विशाल त्रिशूल भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

सर्वप्रथम भव्य त्रिशूल को पूजा अर्चना कर मठ मंदिर में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया गया ,उसके पश्चात शोभायात्रा यात्रा ढिमरी मोहल्ले से दुर्गाचोंक होते हुए नेहरू रोड शुक्रवारी में श्रीराम मंदिर को परिक्रमा के पश्चात पुनः नेहरू रोड होते हुए नगरपालिका चौराहा से मुख्य मार्ग नागपुर जबलपुर रोड से छिंदवाड़ा चोंक पहुंची।

उसके बाद छिंदवाड़ा रोड स्थित शनि मंदिर में भव्य त्रिशूल यात्रा का समापन किया गया।त्रिशूल कांवड़ यात्रा का आयोजन गाजे बाजे के साथ किया गया ,जिसमे भगवान शिव के भक्तों के जय जय कारा किया जाते रहा।

शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों में विशालकाय त्रिशूल की पूजन एवम स्वागत आम जन मानस द्वारा किया गया एवम जगह जगह पर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।

भव्य त्रिशूल कांवड़ यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजा बघेल,जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री संतोष नगपुरे,आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवसनोडिया, कोषाध्यक्ष रत्नेश चौकसे, आयोजन समिति के सदस्य गण हरि मुकुंदगिरी बाबा, जगदीश गुप्ता, अशोक बरमैया,श्याम पेंटर, दीपक नगपुरे, सुनील डहेरिया, रानू बनवारी ,नीलेश विक्की रैकवार, पप्पू डहेरिया ,नवीन कश्यप, अभिषेक कश्यप ,सालू, सानू ,अभिषेक ,ऋतिक ,प्रेम गौर ,विराट भांगरे ,पप्पू गोखे ,गोलू, सोनू ,कुनाल, राजा ,कुमार कश्यप, जित्तू कश्यप, प्रमोद बघेल ,शंकर गोखे, अनूप कश्यप ,सर्वेश कश्यप,ओमकार चौधरी, नित्तू कश्यप, ओम उपाध्याय, प्रवेश बाबू भालोटिया, मोंटू भूरा,रिसभ ठाकुर,संजय नामदेव,सागर मरकाम,सहित सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए।

आयोजन समिति के अध्यक्ष शिव सनोडिया एवम कोषाध्यक्ष रत्नेश चौकसे ने सभी सहयोगियों सहित जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment