सिवनी: सिवनी पुलिस के द्वारा 05 नवंबर रविवार को प्रस्तावित व्हीव्हीआईपी के सिवनी आगमन कार्यक्रम पर शहर के यातायात एवं कानून व्यवस्था का अवलोकन किया गया है।
इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिये सभी को सूचित किया जाता है कि प्रस्तावित व्हीव्हीआईपी के सिवनी आगमन के दौरान कार्यक्रम सभा स्थल मार्ग (चूना भट्टी चौराहा बरघाट वायपास से जनता नगर चौराहा कटंगी रोड तक) किसी भी प्रकार के वाहनो को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
असुविधा से बचने के लिये मार्गों का परिवर्तन इस प्रकार किया गया है। बालाघाट मंडला की ओर से नागपुर छिंदवाडा व जबलपुर जाने वाले सभी वाहन नगझर वायपास होते हुये नागपुर छिंदवाडा व जबलपुर की ओर जायेगे।
कटंगी नागपुर छिंदवाडा जबलपुर की ओर से बालाघाट मंडला जाने वाले सभी वाहन नगझर वायपास होते हुये अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगे। बालाघाट, मंडला व जबलपुर की ओर से कार्यक्रम स्थल आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था।
पब्लिक पार्किंग न. 02- कार्यक्रम स्थल से जनता नगर की ओर ड्रीम लैण्ड सिटी के अन्दर पार्किंग व्यवस्था की गई है। (कटंगी कुरई व छिंदवाडा की ओर से कार्यक्रम स्थल आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था)
सहयोग की अपील
यातायात पुलिस सिवनी की ओर से सभी आमजन से अपील है। कि 05 नवंबर रविवार को प्रस्तावित व्हीव्हीआईपी के सिवनी आगमन के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें।
ऐसे रहेगी पार्किंग व्यवस्था
व्हीआईपी पार्किंग व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के दाहिने ओर की गई है। ऑफिसर पार्किंग व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के बायें ओर की गई है। शासकीय व फोर्स के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था व्हीआईपी पार्किंग के बाजू में की गई है। पब्लिक पार्किंग न. 01 नगरपालिका वेस्ट डम्पिंग यार्ट गेट के सामने सभा स्थल से डूंडासिवनी थाने की ओर की गयी है.