सिवनी, धारनाकला (एस. शुक्ला): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की पहल से राज्य के करोडो असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 मे मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना प्रारम्भ की गई थी.
जिसमे संबल कार्ड धारी मुखिया की सामान्य मृत्यु पर दो लाख रूपये सहायता राशि का प्रावधान है तथा दुर्घटना मृत्यू सहायतार्थ चार लाख रूपये की राशि परिवार अथवा पत्नि के खाते मे जमा होती है.
किन्तु इस योजना के तहत जिन्हे इस योजना का लाभ मिलना है उन्हे दो वर्ष बीत जाने के बाद भी संबल योजना का लाभ नही मिला है. जबकि ग्राम पंचायत के माध्यम से पूरी कार्यवाई करते हुऐ ऐसे हितग्राहीयो के प्रकरण जनपद पंचायत को भेजे जा चुके है.
बावजूद इसके संबल योजना की राशि का भुगतान दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक नही हुआ है. जब इस सम्बंध जनपद से जानकारी ,ली गई तो उनका कहना है की हमारे द्वारा पूरी कार्यवाई कर भोपाल भेज दी गई है और राशि भोपाल से ही खाते मे सीधे डाली जाती है जनपद से नही.
यहा यह बताना भी लाजिमी है की संबल योजना की राशि स्वीकृत होने का मेसेज मोबाइल पर जरूर एक वर्ष पहले ही आ चुका है किन्तु राशि अब तक खाते मे नही पहूची है जबकि कुछ माह पूर्व ही प्रदेश के मुखिया द्वारा संबल योजना की योजना वन क्लिक के माध्यम से प्रदेश के मुखिया द्वारा भी संबल योजना की राशि हितग्राहीयो के खाते मे प्रेषित हुई है किन्तु आज भी बहूत से हितग्राही दो वर्ष से संबल योजना की सहायता राशि का इन्तजार कर रहे है