सिवनी। सिवनी जिला मुख्यालय में लंबे समय से मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय है. आए दिनों बाइक चोरी की घटना की खबरें सुनाई देती रहती है. सिवनी कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले महावीर वार्ड और महावीर टाकीज के सामने से दस दिनों के भीतर 2 वाहनों का चोरी होना शहर में किसी बाइक चोर गिरोह के सक्रिय होने की तरफ इशारा करता है.
चोरी हुई बाइक में से एक बाइक बीते 10 जुलाई को सिवनी जिला मुख्यालय के महावीर टाकीज के सामने से बजाज पल्सर वहान चोरी होना बताया जा रहा है. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP22 MJ 0922 है.
इस वाहन के चोरी हुए 10 दिन भी नहीं बीते थे की एक और वाहन चोरी होने की घटना सामने आई थी. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के महावीर वार्ड स्थित व्यायामशाला के सामने से एक रॉयल एन्फ़ील्ड वाहन बीते 19 जुलाई को चोरी हुआ. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP22 MK 2634 है.
हालाँकि वाहन मालिकों द्वारा वहां चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दी गयी है. किन्तु समाचार लिखे जाने तक चोरी हुए वाहनों के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है और ना ही वाहन चोरों का कोई सुराग मिल पाया है.
सिवनी कोतवाली पुलिस घटना के बाद से ही वाहन चोरों को तलाशने में लगी हुई है पर अभी तक पुलिस को किसी भी प्रकार की कोइ सफलता हाथ नहीं लगी है.