सिवनी: जिला मुख्यायल सिवनी के जी.एन. मार्ग में नपा शॉपिग कॉम्लेक्स में संचालित लायसेंसी कंपोजिट शराब दुकान खुले बीयर बार मे तब्दील हो कर रही गई है।
शिवराज सरकार ने अहातों के संचालन पर रोक लगा रखी है. लेकिन इस शराब दुकान में सुबह से रात तक सुरा प्रेमी शराब का सेवन कर रहे है।
आबकारी विभाग मौन है जबकि कोतवाली सिवनी से मात्र 300 मीटर दूर इस ओपन बियर बार के खिलाफ कार्यवाही तक नही कर रही है. जबकि इस मुख्य मार्ग पर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का आवागमन होता है।