सिवनी। पुलिस ने कल कुरई थाना अंतर्गत इनोवा कार से जप्त एक करोड़ 74 लाख रुपए के मामले में नया खुलासा करते हुए बताया कि जप्त नोट उत्तर प्रदेश कि कौशांबी में घटित लूट की घटना की रकम है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने घटना के बारे में बताया कि कल 1 फरवरी को कुरई थाना अंतर्गत ग्राम सुकतरा के पास एक इनोवा वाहन से नोट उड़ने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी
जिस पर पुलिस ने कुरई थाना के सामने घेराबंदी कर इनोवा कार एमएच 01 एएच 7264 को रोका और उसकी सर्चिंगली गई तो उसकी सीट के नीचे बोनट में और गेट के कांच के पास छुपा कर रखे हुए एक करोड़ 74 लाख रुपए नगद लगभग 02 लाख रुपये अधजल नोट एवं 40 हजार रुपये के पूरे जले नोट बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
यह तीनों आरोपी हरिओम यादव सुनील वर्मा और ग्यास बाबू तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे इन्होंने पुलिस को पहले बताया कि यह व्यापारियों का पैसे लेकर मुंबई जा रहे थे और मुंबई से गोल्ड खरीद कर वापस बनारस लेकर इन्हें जाना था
लेकिन रास्ते में इनके कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई और कुछ नोट जल गए पहले तो पुलिस इन आरोपियों की बात को ही सही मान रही थी लेकिन पुलिस ने जब इन संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की तो पूछताछ में आरोपी हरिओम यादव ने बताया कि वह मुख्यतः बनारस का रहने वाला है और वर्तमान में मुंबई में रहकर वाहन चलाने का काम करता है और उसका भाई हरीनाथ बनारस में दशरथ सोनी ज्वेलर्स की दुकान में काम करता है.
हरिओम वा हरिनाथ द्वारा मुंबई में घर खरीदने के दौरान एवं अन्य खर्चों कारण उनके ऊपर कर्ज हो हो गया था और कर्ज से निजात पाने के लिए दोनों ने मिलकर दशरथ सोनी के आरोपियों को लूट कर अपना कर्ज वापस कर देने की एक योजना बनाई योजना के अनुसार 29 जनवरी को वह मुंबई से निकल पड़े और 30 जनवरी को पूर्व योजना अनुसार इलाहाबाद के चाचा ढाबा जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश में पहुंचकर इंतजार करने लगी
कुछ देर बाद जब हरीनाथ यादव एक अन्य व्यक्ति के साथ स्कॉर्पियो कार से ज्वेलर्स का रुपया लेकर पहुंचा योजना के अनुसार हरिओम ने अपने साथियों के साथ हरीनाथ व उसके साथ आए व्यक्ति को चाकू हथोड़ी छेनी और डंडों से मारपीट कर रुपए वाली लेकर गाड़ी भाग गए और 10 से 12 किलोमीटर दूर सारा रुपया अपनी इनोवा कार mh01 एएच 7264 में रखकर गाड़ी में तीनों बैठकर मैहर होकर जबलपुर से सिवनी होते हुए मुंबई जा रहे थे तभी खुरई पुलिस ने उन्हें धर दबोचा पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर जांच शुरू कर दी है
मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि जिस लूट की घटना क्वीन आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी में अंजाम दिया था उस लूट की रिपोर्ट मात्र 40 लाख की लिखाई गई थी जबकि सिवनी पुलिस ने एक करोड़ 70 लाख रुपया नगद लगभग 2 लाख रुपये के अध जले और 40हजार रुपये के पूरे जले नोट जप्त किए हैं जो जांच का विषय है।
Web Title : Seoni News – SEONI was looted with crores of rupees from UP, notes were found burning, the whole matter here