सिवनी: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की निकलेगी शौर्य यात्रा यह यात्रा संपूर्ण जिला का भ्रमण करगी सिवनी जिले के इतिहासीक स्थलो, शहीदो के नगर नय पुराने मंठ मंदिरो से होते हुए, संपूर्ण जिला का करेंगी भ्रमण.
यह यात्रा दिनांक 10 सितंबर से 22 सितंबर तक महाकौशल प्रांत के संपूर्ण 34 जिले भ्रमण कर जबलपुर केंद्र पर विशाल सभा में समाप्त हो जाएगी इस यात्रा में सभी जिले की विभाग की उप यात्रा इसमें शामिल हो जाएंगी।
इसी क्रम में सिवनी जिले की शौर्य यात्रा रथ दिनांक 18 सितंबर को राम मंदिर शुक्रवारी चौक पर भगवान श्री राम का पूजन कर प्रारंभ किया जाएगा।
यह रथ राम मंदिर से होते हुए गोपालगंज , कुरई , बरघाट, उगली, केवलारी , कान्हीवाड़ा , भोमा , बंडोल ,बांकी, गुरु धाम दिघोरी ,जाम हनुमान मंदिर, ढाना , मात्र धाम कात्लवोडि , सिवनी पहुंचेगी।
22 सितंबर को राम मंदिर शुक्रवारी गांधी भवन में सभा कर जबलपुर के लिए प्रस्थान करेगी।