Seoni News- सिवनी: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में आज सिवनी जिले के सभी एनएसयूआई के साथियों ने पटवारी भर्ती में हुई धांधली को लेकर कचहरी चौक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला दहन कर नारेबाजी की और यह भी कहा कि अगर सत्ताधारी पार्टी अपनी हरकतों से बाज नहीं आती तो हम आने वाले चुनाव में उन्हें मध्यप्रदेश से उखाड़ फेकेंगे।
पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही इस परीक्षा में भारी अनियमितता एवं धांधली देखने को मिल रही है जिस तरह से ग्वालियर के एन आर आई कॉलेज से टॉप 10 में से 7 अभ्यर्थियों का एक ही कॉलेज से चयन होना,मुरैना के त्यागी सरनेम के एक ही परिवार के 15 लोगों का चयन होना जो की कानो से ना सुन पाने की वजह वजह से विकलांग के रूप में परीक्षा में सम्मिलित हुए थे ऐसे साक्ष्य सामने आ रहे हैं.
उससे पूरी परीक्षा प्रक्रिया ही संदेह के घेरे में आ रही है। और यह बिना सत्तातधारी पार्टी एवम जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यापम के अधिकारियों के सहमति के बिना होना असम्भव है एनएसयूआई जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने महामहिम राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन तहसीलदार मैडम को देकर अनुरोध किया है की जल्द से जल्द इस परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित कराएं ताकि छात्रों का समय खराब ना हो।
इसमें सनलिप्त दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और बिना देरी किए पूरी पारदर्शिता के साथ व्यापम की सीबीआई से जांच कराये। अन्यथा उग्र आंदोलन सिवनी nsui द्वारा किया जाएगा। मध्यप्रदेश में लगातार छात्रो के साथ अन्याय हो रहा है जिससे पूरे प्रदेश के युवा आक्रोशित है और अब उनका आक्रोश सड़को पर भी देखने को मिल रहा है अगर उचित कार्यवाही नही होगी तो सरकार ही आने वाले भयंकर विरोध की जिम्मेदार होगी।
इस आंदोलन में धनंजय सिंह के साथ पूर्व एनएसयूआई प्रभारी अभिषेक पांडे, पूर्व जिला उपाध्यक्ष साजिद खान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शिवम बैन, पूर्व गंगेरूआ ब्लॉक अध्यक्ष आकाश जांगडे, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष जीशान खान, पूर्व नगर अध्यक्ष विक्रम बघेल,सतीश सनोडिया,तरुण सनोडिया, टोसू सनोडिया, देवेंद्र अहिरवार,सुरेंद्र अहिरवार,दुर्गेश कुमरे, रविदास अहिरवार, बलराज पटेल,विजय अनु यादव,प्रेम कुमार रावत, राहुल यादव,गणेश वर्मा, सरगम गेडाम भूपेंद्र रंगीला,गौरव चौधरी,रुपेश एरने, यतीश अजय, चौधरी शिवम, मनमोहन हरिनखेडे, अनस खान, कपिल पटेल, अंकित अहिरवार, हिमांशु चौधरी,अमन चौधरी, शिशुपाल चौधरी एवं सभी जाबांज एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे।