केवलारी, (बिनोद सिसोदिया): केवलारी विधानसभा क्षेत्र के नगर केवलारी में सीएम राइस उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूल चले अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि में शामिल होकर बच्चों से मुलाकात की।
कार्यक्रम आरंभ केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी ने विध्या की देवी जी माता सरस्वती की पूजन कर,माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
बच्चों को संबोधित करते हुए कहा यही हमारा उचित समय है।जिसमे हम अपने अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।अच्छे भविष्य का निर्माण करने के लिए कड़ी मेहनत से पढ़ाई करना होगा।
विधायक ने कहा उज्ज्बल भविष्य एवं आप पढ़ लिखकर देश के अच्छे नागरिक बने यही कामना है, 40 वर्ष पूर्व निर्मित हुई संजय सरोवर भीमगढ़ बांध की नहरे जो कि बर्तमान स्थिति में जीर्ण शीण हो चुकी हैं। सभी मेजर एवं माइनर नहरों का सीमेंट लाइनिंगकरण के लिए केंद्रीय जल आयोग से हेतु 194 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं।
विगत वर्षों से केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी सभी मेजर एवं माइनर नहरों के सीमेंट लाइनिंगकरण के कार्य हेतु प्रयासर्त थे।जो कि प्रयास सफल हुआ।
शिवराज सिंह चौहान एवं मध्यप्रदेश शासन द्बारा प्रॉजेक्ट को स्वीकृत कर आगे दिल्ली पहुँचाया गया था जिसे केंद्रीय जल आयोग की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी दिल्ली द्बारा सिवनी एवं बालाघाट सभी मेजर एवं माइनर नहरों के सीमेंट लाइनिंकरण कार्य की 332 करोड़ रुपये कार्य प्रोजेक्ट की कमेटी द्बारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई गए हैं।
संजय सरोवर बांध भीमगढ़ की केवलारी विधानसभा क्षेत्र आने वाली बसभी मेजर एवं माइनर नहरों का सीमेंट लाइनिगकरण किया जाना इस इस कार्य की स्वीकृति प्रदान होने पर किसान भाइयों ने केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी को साल श्रीफल एवं मिठाई खिलाकर धन्यवाद एवं आभार ब्यक्त किया।
कार्यक्रम के बाद विधायक राकेश पाल सिंह ने केवलारी सर्किट हाउस में क्षेत्र के समस्त पत्रकारो की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने एवम राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओ के बारे में बताया
सभी कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।