सिवनी (Seoni News) : कोरोना वायरस अब चीन में उतनी तीव्र गति से नहीं फ़ैल रहा है जितना दुनिया के अन्य देशों में फैल रहा है. कोविड 19 नाम का यह वायरस अब तक 200 से ज़्यादा देशों में फैल चुका है. दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 22 लाख पर पहुंच गयी है, जबकि कोविड 19 से मरने वाले लोगों की संख्या भी 1.5 लाख के ऊपर पहुंच चुकी है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) से उत्पन्न परिस्थितियों में अन्य जिलों के प्रवासी मजदूरों, जिले के विक्षिप्त, असहाय, जरूरतमंद लोगों की भोजन, दवाएं सहित अन्य तात्कालिक आवश्यकताओं की व्यवस्था तथा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु किये जा रहे है.
इन्ही कार्यों में सहभागिता प्रदान करते हुए इण्डिन रेडक्रास सोसायटी सिवनी को न्यू जय मां खैरापति एसोसियेटस द्वारा रू 1,11,111/- शब्दों में रू एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह मात्र की सहयोग राशि प्रदान की गयी है.
इण्डिन रेडक्रास सोसायटी सिवनी को अभी तक 70 दानदाताओं से रू 24,78,682/- चौबीस लाख अटहत्तर हजार छ: सौ बयासी रूपये.
प्रधानमंत्री राहत कोष में 17 दानदाताओं से रू 07,12,100/- सात लाख बारह हजार एक सौ रूपये .
मुख्ययमंत्री सहायता कोष में 01 दानदाता से रू 5,000/- पांच हजार रूपये की सहायता राशि प्राप्त हुई है.
सभी लोगो एवं संगठनो से अब तक टोटल 31,95,782 रुपए एकत्रित हुआ है