बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक को सिवनी कलेक्टर ने किया निलंबित
सिवनी : कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा 20 मार्च 2020 से बिना अनुमति एवं बिना सूचना दिए अपने मुख्यालय से अनुपस्थित आंगनबाड़ी पर्यवेक्षेक मंढ़ी श्रीमती स्नेहलता पटेल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना लखनादौन रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
वही इसी तरह की कारवाही करते हुए जिला कलेक्टर कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा 20 मार्च 2020 से बिना अनुमति एवं बिना सूचना दिए अपने मुख्यालय से अनुपस्थित आंगनबाड़ी पर्यवेक्षेक लखनादौन श्रीमती पार्वती गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना लखनादौन रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।