सिवनी : सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग (Seoni Collector Dr Rahul Haridas Fating) के द्वारा सोमवार 5 अक्टूबर को केंद्रीय विद्यालय सिवनी में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अक्षत जैन भी मौजूद थे।
प्राचार्य श्री सी. व्ही. धोते द्वारा जानकारी देते हुए ने बताया कि केंद्र सरकार की मंशानुसार विद्यार्थियों में नवाचार और शोध प्रवृत्तियों को विकसित करने के लिए अटल टिंकरिंग लैब विद्यालय में स्थापित की गई है। जिससे विद्यार्थियों में शोध एवं नवाचार से संबंधित सभी संसाधन एवं समुचित मार्गदर्शन प्रदान किए जाएंगे। वर्तमान कोविड-19 को देखते हुए नवाचार के अंतर्गत ” स्पर्श मुक्त हैंड सैनिटाइजर” बनाया गया है।
जिसमें बिना स्पर्श किए हुए कीटाणु मुक्त हो सकते हैं। यह सैनिटाइजर वर्तमान में मौजूद अन्य सैनिटाइजर्स की तुलना में अधिक सुरक्षित और लाभदायक है। इसी के साथ अगला नवाचार ” स्मार्ट कूड़ादान” बनाया गया है। जिसमें बिना स्पर्श किए हुए हम कचरे या कूड़े को कूड़ेदान के पास लाते हैं जिसमें स्वचालित रूप से वह खुलता है और कचरा डालने के बाद वह स्वयं बंद हो जाता है।
साथ ही साथ अगले नवाचार के अंतर्गत घरों में सुरक्षा प्रदान करने के लिए “स्मार्ट डोर लॉक सिस्टम” बनाए गए हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक गण मौजूद थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक डॉ आर एस तिवारी के द्वारा किया गया।