सिवनी ,केवलारी ,छपारा, बरघाट, घंसौर में कल से मिलेगी छूट ,मोबाइल शॉप प्रति सप्ताह , गुरुवार ओर शुक्रवार खुलेंगी
नागरिकों की सुविधाओं के लिए लाकडाउन अवधि में सशर्त विभिन्न प्रकार की छूट
शासन के निर्देशानुसार लाकडाउन अवधि में नागरिकों की जीवन उपयोगी आवश्यक वस्तुओं/सामग्रियों के क्रय विक्रय हेतु सशर्त विभिन्न प्रकार की छूट, अनुमतियां लंबे समय के लिए प्रदाय की गई हैं । नागरिकों से अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु घोषित लाक डाउन का पालन सभी लोगों द्वारा बड़ी धैर्यता और गंभीरता से करने के कारण सिवनी जिले में कोई भी कोरेना का संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है ।
जिला प्रशासन आपकी, आपके परिवार की, आपके पास पड़ोस की, आपके नगर, जिले, प्रदेश एवं देश के नागरिकों के स्वास्थ्य रक्षा के लिए अपील करता है कि सभी नागरिक अपने घरों पर रहें सुरक्षित रहें। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें । किसी आवश्यक काम से बाहर निकलते ही मुंह पर गमछा, मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
यह सब व्यवस्थाएं एवं सतर्कताएं आपके लिए है, आपके परिवार के लिए है जिला प्रदेश एवं देश के नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए है । आप अवगत हैं कि सावधानी में ही सुरक्षा है । अतः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में आप आगे आकर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें । आप सुरक्षित रहें, अन्य लोगों को भी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने हेतु प्रेरित करें ।
डॉ राहुल हरिदास फटिंग | कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सिवनी
Text Version Updating Please Check After Some Time …!