सिवनी : जिला कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा बुधवार 6 मई को जिला चिकित्सालय सिवनी का औचक निरीक्षण किया गया । उन्होंने जिला चिकित्सालय की कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु की गई तैयारियों के साथ ही अन्य चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री श्यामबीर भी उपस्थित थे।
उन्होंने ओपीडी, कैजुवल्टी, पैथोलॉजी, मेटरनिटी वार्ड के साथ सभी वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला चिकित्सालय में बनाए गए पृथक आईएलआई ओपीडी ( सर्दी, खासी एवं बुखार) तथा डेडिकेटेड कोरोना हेल्थ सेंटर एवं ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सिविल सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने कार्यरत चिकित्सकों एवं स्टाफ से चर्चा कर बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।