सिवनी: राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के सिवनी कलेक्टर ने दिए निर्देश

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
2 Min Read
Seoni Collector Dr Rahul Haridas Fating | सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग

सिवनी : सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में गुरूवार 29 अक्टूबर को राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, अपर कलेक्टर सुनीता खंडाइत, सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।

बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर डॉ फटिंग सभी तहसीलदारों / नायब तहसीलदारों से नामांतरण, भूमि बटवारे, पीएम किसान/ सीएम किसान योजना की कार्य प्रगति, आरबीसी 6-4 प्रकरणों पर कार्यवाही, आधार सीडिंग, फसल क्षति की जानकारी अपडेशन, सीएम हेल्पलाईन शिकायतों सहित बिंदुवार अन्य प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की तथा पुराने व लंबे समय से लंबित प्रकरणों पर नारजगी व्यक्त करते हुए लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालयों में रीडरों के पास अधिक संख्या में लंबित प्रकरणों पर भी नारजगी व्यक्त कर उनकों शीघ्र निराकरण करवाने की बात कही। उन्होंने लंबित राजस्व वसूली के भी निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए।

उन्होंने पोर्टल पर पीएम किसान/ सीएम किसान योजना की कार्य प्रगति, आधार सीडिंग तथा फसल क्षति की जानकारी, निस्तार पत्रक, बेनामी भूमि, खसरा नक्सों को लिंक करने सहित अन्य लंबित प्रकरणों को शीघ्र व तेज गति से अद्धतन करने हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के पटवारियों की मीटिंग लेकर टारगेट वर्क देते हुए सतत मॉनिटरिंग कर कार्य करवाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों की समीक्षा करते प्रस्तावित उपार्जन केंद्रों बेहतर संसाधनों की उपलब्धता के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। साथ ही विकासखण्डवार बाजार में कृषकों द्वारा मक्का विक्रय रेट की जानकारी प्राप्त की तथा तय दर से कम में क्रय करने वाले व्यापरियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Seoni news: Seoni Collector gave instructions for early disposal of pending cases by taking a meeting of revenue department officials

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.