कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्टर ने जिलेवासियों से की अपने घरों में रहने की अपील
सिवनी : कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले के नागरिकों ने स्वयं जागरूक नागरिक के दायित्वों का पालन करने के साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करते हुए पूरी गंभीरता, धैर्यता एवं संयम के साथ भरपूर सहयोग प्रदान किया है.
शासकीय सेवकों द्वारा भी दिन रात मेहनत करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास एवं कार्यवाहियां की गयी है जिसका सुखद परिणाम है कि हमारे जिले में आज दिनांक तक कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है ।
जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए आवश्यक चिंहित सामग्री/वस्तुओं की उपलब्धता हेतु चिन्हांकित दुकानों को सशर्त अनुमतियां प्रदान की गयी है ।
कलेक्टर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने अपील है कि सभी दुकानदार एवं नागरिक गण कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये निर्देशों का पालन करें ।
किसी भी स्थिति में भीड एकत्रित न करें, भीड का हिस्सा न बनें । हम सब अवगत हैं कि कोरोना वायरस से लड़ने का एक ही सरलतम और प्रभावी उपाय है कि – सभी लोग घर पर रहें और अन्यो लोगों को भी घर पर रहने हेतु प्रेरित करें ।
बिना आवश्यक कारणों के घर से बाहर न निकलें ।घर से बाहर निकलते ही मुंह पर गमछा, मास्का आदि अनिवार्य रूप से लगायें । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अन्य लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिग के पालन हेतु प्रेरित करें ।