Shivraj Singh Chauhan News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी है. आगामी चुनाव के लिए सत्ता धारी पार्टी बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सक्रिय रूप से आम जनों से संवाद करते दिखाई दे रही है.
मध्यप्रदेश की सत्ताधारी शिवराज सरकार लगातार ही अनेकों योजनाओं की घोषणा के साथ-साथ मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा का दौरा कर आम जनता का साथ पाने के लिए लगातार प्रयास में लगी हुई है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 19 जुलाई को मध्यप्रदेश में चल रहे विकास पर्व (VIKAS PARV) के अंर्तगत सिवनी जिले पहुंचे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने रोड शो के दौरान जनदर्शन के लिए छिंदवाडा चौक से मठ मंदिर मार्ग पर अपने वहां में सवार होकर चल रहे थे.
उसी समय रास्ते में एक बेहद भावुक नजारा देखने को मिला. जनदर्शन के दौरान सीएम शिवराज को सड़क के किनारे एक छोटी सी झोपड़ी में वर्षों से रह रही एक बुजुर्ग अम्मा फूलों की माला लिए मध्यप्रदेश के मुखिया का स्वागत करने के लिए खड़ी थीं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान भी बुजुर्ग अम्मा को देख भावुक हो उठे तुरंत ही अपने वहान को रुकवाया और वाहन से नीचे उतारकर अम्मा के पास पहुँच गए और अम्मा को गले से लगा लिया. अम्मा की वर्षों पुरानी झोपड़ी को देखकर सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले-अम्मा का पक्का घर बनेगा और तुरंत वही सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल को बुलाकर इस बारे में उन्होंने आदेश भी दिया.
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सिवनी जिले पहुंचे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर साझा की. उन्होंने वहां गणेश मंदिर में पूजा कर देश और राज्य की सुख-शांति की कामना की.
उन्होंने ट्वीट कर कहा- बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर मध्य प्रदेश के साथ साथ देश की उन्नति तथा जगत के कल्याम के लिए प्रार्थना की. इस बाबत उन्होंने अपने सिवनी दौरे का एक वीडियो पर ट्वीटर पर पोस्ट किया है.