सिवनी: सिवनी जिले में बीते दिन हुई तेज बारिश से कही जल भराव तो कहीं आवागमन अवरुद्ध होने जैसी स्थिति बन गयी थी. वहीँ बीती रात लगभग 8.30 मिनिट पर बैनगंगा नदी का पुल पार कर रही 2 स्कूली छात्राओं की रपटे में बहने की खबर मिली है.
जानकारी के अनुसार सरगापुर निवासी कुमारी साक्षी सनोडिया कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्रा अपनी सहपाठी के साथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी से शाम को घर वापसी हो रही थी । रपटें पर पानी होने से उन्होंने कम होने का इंतज़ार किया।
रात्रि 8 बजे के करीब बैनगंगा नदी पर बने रपटा को पार करते समय दोनो छात्राएं पैर फिसलने से बह गई । एक को तैरना आता. था और वह संभल गई परंतु साक्षी पानी के तेज बहाव के कारण बह गई। घटना संगई के पास बैनगंगा पर बने रपटा की है । एनडीआरएफ की टीम और पुलिस टीम दोनों मिलकर ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 छात्राएं नाले में बही थी. जिसमे एक छात्रा सुरक्षित है. परन्तु दूसरी छात्रा का अभी तक कोई पता नहीं है. जिसकी तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार लापता छात्रा का नाम साक्षी सनोडिया है वह लखनवाडा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सर्गापुर की बताई जा रही है.
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी विधायक, सिवनी कलेक्टर समेत अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद है