CM Shivraj In Seoni: जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे राजनैतिक दल आम जनता के सामने नजर आने लगे है। मध्यप्रदेश में भाजपा की तैयारी बहुत तेज नजर आ रही है। आगामी विधानसभा चुनाव जनवरी 2024 में होने की पूर्ण संभावना है। चुनाव से पहले शिवराज सरकार जनसंपर्क के लिए आम जनों के सामने नजर आ रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 जुलाई को माधोरादेश के सिवनी, बरघाट ओर केवलारी विधानसभा में रोड शो करने वाले है। बीते दिन हुई आधिकारिक चर्चा में सीएम शिवराज सिंह चौहान के रोड शो के लिए रुट तैयार कर लिया गया है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बचे हुए हैं। चुनाव से पहले ही सीएम शिवराज खुद मतदाताओं से मिलकर, जनसभा कर उनका समर्थन जुटाने में लगे हुए है।
सीएम शिवराज सिंह आगामी 19 जुलाई को सिवनी से केवलारी व बरघाट विधानसभा के अलग-अलग गांवों में रोड़ शो के दौरान जनसभा को संबोधित करने की खबर भी मिली है।
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान 19 जुलाई की सुबह पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में रहेंगे। छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्ना विधानसभा में सीएम शिवराज का रोड शो होगा।
दोपहर 3 बजे सीएम शिवराज पहुचेंगे सिवनी, दलसागर तालाब में करेंगे भूमिपूजन
इसके बाद वे दोपहर तीन बजे सिवनी पहुंचेंगे। छिंदवाड़ा चौक से उनका रोड शो शुरू होगा। दलसागार तालाब पर वे राजा दलपत शाह की प्रतिमा सहित अन्य निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।
भैरोगंज जाने वाले मार्ग पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद केवलारी विधानसभा की ओर रुख करेंगे. उक्त विधानसभा क्षेत्र के भोमा, कान्हीवाड़ा, भटेखारी से होकर वे बरघाट विधानसभा में प्रवेश कर जाएंगे। इस दौरान वे रास्ते में अलग- अलग स्थानों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।