सिवनी : जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लागू लॉकडाउन अवधि में अस्थाई रूप से व्यवसाय करने वाले छोटे फुटकर फल, सब्जी, कपड़ा व्यवसायी को राहत देने के उद्देश्य से नए बसस्टैण्ड के पीछे स्थित मैदान पर लॉकडाउन अवधि तक अस्थाई रूप से व्यवसाय करने हेतु व्यवस्था बनाई गई है।
इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी श्री मनोज श्रीवास्तव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार फुटपाथ में फुटकर व्यवसाय करने वाले छोटे फल, सब्जी एवं कपड़ा व्यवसायियों के लिए नए बसस्टेण्ड के पीछे स्थित मैदान पर अस्थाई रूप से व्यवस्था कर शुक्रवार 8 मई से लॉटरी सिस्टम के आधार पर स्थान आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इच्छुक फुटकर विक्रेता आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उक्त मैदान में स्थित कंट्रोल रूम में उपस्थित हो सकता है।
.