सिवनी : जिले की घँसोर विकासखण्ड में सचालित झाबुआ पावर प्लांट में कोयला डस्ट लेकर आने वाले कैप्सूल ट्रकों में ओवरलोड होने की शिकायत आये दिन प्राप्त हो रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी घंसौर के द्वारा ट्रकों की चेकिंग की गई जिसमें 9 कैप्सूल ट्रक कोयला डस्ट भरे हुए ओवरलोड पाए गए।
उपरोक्त सभी कैप्सूल ट्रकों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया एवं चालानी कार्यवाही के लिए अतिरिक्त परिवहन अधिकारी को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यालय से सभी ट्रकों पर 1 लाख 80 हजार रुपये का चालान किया गया।
.