सिवनी के प्रशांत बने रेल्वे एम्पलाईज फेडरेशन नई दिल्ली के वर्किंग प्रेसीडेंट

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

prashant-suryawanshi

नई दिल्ली । आल इंडिया ओबीसी रेल्वे एम्पलाईज फेडरेशन (AIOBCREF-All India OBC Railway Employee Federation) नई दिल्ली की सीईसी बॉडी के चुनाव गत 27 फरवरी को नई दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित रेल्वे के कार्यालय में संपन्न हुए। चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रशांत सूर्यवंशी को इसका वर्किंग प्रेसीडेंट बनाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक रेल्वे की इस यूनियन में दक्षिण भारत का प्रभुत्व रहा करता था। यह संभवतः पहली ही बार होगा कि मध्य क्षेत्र से किसी कर्मचारी को इसका वर्किंग प्रेसीडेंट बनाया गया हो। प्रशांत सूर्यवंशी भोपाल की रेल कोच फेक्ट्री में कार्यरत हैं।

सेंट्रल रेल्वे के मीडिया प्रभारी एवं कार्यालय सचिव राजेंद्र गीते ने बताया कि चुनावों में कोटा के प्रशोत्तम यादव को अध्यक्ष, भोपाल के प्रशांत सूर्यवंशी को वर्किंग प्रेसीडेंट, एनडब्लू आर के प्रदीप कुमार एवं एनईआर के एसबी यादव को वाईस प्रेसीडेंट, एनडब्लूआर के वीरेंद्र सिंह को जनरल सेकेरेटरी, सीआर के अनिल यादव, सत्य नारायण, राम सूरेश एवं सुरेश कुमार को ज्वाईंट सेकेरेटरी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह राजीव हथकमर, शशि शंकर कुमार, भगवान यादव, डी सूर्यनारायण एवं सुभाष यादव को असिस्टेंट जनरल सेकेरेटरी, अनिल कुमार को ट्रेजरार एवं धु्रव देव यादव को आडीटर बनाया गया है।

रेल्वे के सूत्रों ने बताया कि इसके पूर्व विशाखापट्टनम के रामचंद्र राव के द्वारा कई सालों से चुनाव कराए बिना ही इस यूनियन को चलाया जा रहा था। लंबे समय के बाद यूनियन के चुनाव होने से रामचंद्र राव का एकाधिकार अब समाप्त हो गया है।

प्रशांत सूर्यवंशी मूलतः मध्य प्रदेश के सिवनी के निवासी हैं। वे बारापत्थर में रहने वाले अपने जमाने के मशहूर हाकी खिलाड़ी अजय सूर्यवंशी के अनुज हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment