सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव द्वारा जुआ सटटा / आईपीएल के विरुद्ध अभियान चलाते हुये जुये सटटा की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है।
इस आदेश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुरुषोत्तम मरावी के निर्देशन में थाना कोतवाली सिवनी की पुलिस टीम बनाकर कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को पकड़ा गया.
पकडे गए लोगों के पास से 90 हजार रुपये नगद, 02 मोबाईल एवं एक पल्सर मो0सा0 बिना नंबर की जप्त किया गया।
दिनांक 11/05/2023 को सूचना प्राप्त हुयी कि ज्यारत नाका कार शो रूम के पास दो व्यक्ति मोबाईल में आईपीएल सटटा खिला रहे है। जिस पर थाना प्रभारी एमडी नागोतिया द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ तत्काल दबिश देकर ज्यारत नाका कार शो रूम के पास घेराबंदी की गयी.
घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा जो अपने मोबाईल में आईपीएल सटटा खिलाते हुये पाये गये. उनके मोबाईल को चेक करने पर ऑनलाईन आईपीएल सटटा मोबाईल में आईडी के माध्यम से खिला रहे थे.
पूछताछ पर अपना नाम नवीन उर्फ शानू बघेल, रोहित बघेल, अन्य आरोपी गोलू उर्फ शारदा का नाम बताये जो फरार है।
आरोपियों के कब्जे से 90 हजार रुपये नगदी, 02 मोबाईल कीमती 75,000 एवं एक पल्सर मो0सा0 बिना नंबर की कीमती 1,20,000 रुपये कुल मशरूका 2,85,000 रू का जप्त किया गया है।
आरोपियों के नाम – नवीन उर्फ शानू बघेल पिता दशरथ बघेल उम्र 31 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास लूघरवाडा सिवनी, रोहित बघेल पिता रामकृष्ण बघेल उम्र 22 साल निवासी लुधरवाडा सिवनी, गोलू उर्फ शारदा बघेल निवासी सिवनी ( फरार आरोपी)
जप्त मशस्का – 90 हजार रुपये नगदी, 02 मोबाईल कीमती 75,000 एवं एक पल्सर मो0सा0 बिना नंबर की कीमती 1,20,000 रुपये कुल मशरूका 2,85,000 रू०
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक एमडी नागोतिया, उनि सतीश उइके, सउनि देवेन्द्र जायसवाल, प्र0आर0 90 सुन्दर श्याम, आर0 262 नीलेश राजपूत, आर0 134 अमित रघुवंशी, आर0 247 इरफान खान की सराहनीय भूमिका रही।