सिवनी : आज जिले के कलेक्टर पद ग्रहण करने के बाद डाक्टर राहुल हरिदास ने जनता से अपील करते हुई कहा है की प्रिय साथियों मैंने दिनांक 2 मई 2020 को अपराह्न में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सिवनी का पदभार ग्रहण कर लिया है.
आप भली-भांति अवगत हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम वर्तमान समय की आवश्यकता और आपकी + हमारी हम सभी की प्राथमिकता है. आप सभी से अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में अपने अपने स्तर से जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ।
अपने अपने घरों पर रहें, अन्य लोगों को भी अपने-अपने घरों पर रहने हेतु प्रेरित करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घर से अनावश्यक बाहर ना निकलें और व्यवस्था बनाने में सहयोग करें । मुंह ढकने के लिए मास्क, गमछा का अनिवार्य रूप से उपयोग करें ।
कलेक्टर एवं एसपी ने किया सिवनी नगरीय क्षेत्र का निरीक्षण
नवागत कलेक्टर डॉ फटिंग राहुल हरिदास एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा सिवनी नगरीय क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया गया। उन्होंने बाहुबली चौक, गणेश चौक, बरघाट रोड, काली चौक, शुक्रवारी चौक, दुर्गा चौक, नेहरू रोड, बस स्टेंड एवं भैरोगंज क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। इस अवसर में अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़, सहायक कलेक्टर श्री श्यामबीर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी जे.पी. सैय्याम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिवनी श्री मनोज श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।