सिवनी जिले में लाकडाउन उल्लंघन 2 दुकानें सील एवं 16 व्यक्तियों पर 1450/- का अर्थदण्ड वसूला गया
सिवनी : सिवनी जिले में SDM, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथााम हेतु लाकडाउन पालन संबंधी निर्देशों की सतत मानीटरिंग की जा रही है ।
लाकडाउन पालन के निर्देशों के उल्लंघन करने पर छपारा में 2 दुकानें सील की गई तथा 8 व्यक्तियों पर राशि 800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। इसी प्रकार धनौरा तहसील में लाकडाउन का उल्लंघन करने पर 6 व्यक्तियों पर राशि 650/- का अर्थदण्ड वसूला गया।
नागरिकों से अपील है कि लाकडाउन के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें । यह आपके सभी के हित में है । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करें और अप्रिय स्थिति का सामना करना से बचें ।