Home » सिवनी » सिवनी: 24 घंटे में लखनादौन पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश- 2 आरोपी गिरफ्तार

सिवनी: 24 घंटे में लखनादौन पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश- 2 आरोपी गिरफ्तार

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Seoni News : Lakhnadon police busted murder in 24 hours – 2 accused arrested

लखनादौन (Lakhnadon News): जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिवस 14 अप्रैल को नरसिंहपुर मार्ग के समीप दूध डेयरी संचालक देवलाल पटेल का लहुलुहान शव पाया गया था। इस घटना के बाद हत्या के अंदेशे में पुलिस ने जांच प्रारंभ की थी वही 24 घंटे में पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आज लखनादौन पुलिस पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हत्या के संबंध में जानकारी सार्वजनिक की है कि  देवलाल पटेल की हत्या के बाद लखनादौन पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का शासकीय अस्प ताल लखनादौन मे पीएम कराया गया था जहां पोस्टमार्टम में मत्यु का कारण सिर गले एवं चेहरे में आयी गंभीर चोट बताया गया था। इसके बाद पुलिस ने भादवि की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की थी।

विवेचना के दौरान पूछताछ एवं सायबर सेल के माध्याम से सिरंमगनी निवासी दिनेश राजपूत एवं प्रदीप राजपूत  पर संदेह होने पर दोनों को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, जहां दोनों ने मृतक देवलाल पटेल की हत्या करना स्वीकारा।

पूछताछ में दिनेश राजपूत ने बताया कि उसने मृतक देवलाल पटेल से 7.5 लाख रूपये उधार लिये थे ,जिसका ब्याज सहित 12 लाख रूपये की राशि देवलाल े मांग रहा था एवं कई बार उक्त राशि की मांग करता था इसी कारण से मृतक देवलाल की हत्या करने की कार्ययोजना बना कर देवलाल की हत्या कारित करना बताया।

हत्या के लिए दिनेश राजपूत ने  अपने ड्रायवर प्रदीप राजपूत के साथ मोटर साइकिल से बम्होडी बायपास पहुंच कर प्रदीप राजपूत के मोबाईल से काल कर मृतक देवलाल को राशि देने के बहाने से बुलवाया एवं बम्होड़ी बायपास के रोड के किनारे देवलाल पटले एवं दिनेश राजपूत बैठ कर हिसाब करने लगे, तभी योजना के अनुसार पीछे से प्रदीप राजपूत ने धारदार हथियार बका से देवलाल के गले में एवं सिर में  हमला किया तथा दिनेश राजपूत ने भी प्रदीप से बका लेकर देवलाल को गले सिर एवं चेहरे पर क्रूरता पूर्वक कई बार वार किया। देवलाल पटेल की हत्या के बाद उसके पेंट के जेब से मृतक का  सेंमसंग कंपनी मोबाईल एवं दुकान की चाबी का गुच्छा  तथा एक डायरी निकाल लिये थे।

ज्ञात हो कि लखनादौन पुलिस की यह सफलता अल्पकालीन समय में मिली है। बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में इस हत्याकाण्ड का खुलासा पुलिस कर पायी है।

आरोपियों के कब्जे से सामग्री बरामद
लखनादौन नगर निरीक्षक महादेव नागोतिया ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घटना प्रयोग किए हथियार, मोवाईल व चावी व जेब से निकाले गए पैसे, मोटरसाईकिल बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी दिनेश ऊर्फ दिन्नू  पिता सरदार सिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासी सिरंमगनी  व  प्रदीप पिता धीरजसिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी ग्राम मचवारा थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर हाल पता ग्राम सिरंमगनी को गिरफ्तार कर लिया है तथा माननीय न्यायालय लखनादौन के समक्ष आज पेश किया जाएगा।

Web Title : Seoni News : Lakhnadon police busted murder in 24 hours – 2 accused arrested

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook