सिवनी /शुभम राकेश/ ग्रीष्मकालीन पेयजल समस्या के निदान हेतु ”कंट्रोल रूम” का गठन
सिवनी : ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है । जिसका नम्बर 07692-220560 है। जिस पर ग्रामीणजन पेयजल समस्याओं को लेकर शिकायत कर सकेंगे ।
इसी तरह ग्रामीणजन उपखण्डस्तरीय कार्यालय में कार्यरत संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को भी पेयजल समस्या एवं हैण्डपंप संधारण हेतु सीधे सम्पर्क कर सकते हैं। संबंधित कर्मचारी /अधिकारी द्वारा शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा।
कार्यक्षेत्रवार अधिकारी/कर्मचारी निम्नानुसार है:-
सम्पूर्ण सिवनी एंव कुरई विकासखण्ड के लिए सहायक यंत्री श्री ए.एस. अवस्थी 947956235,
सिवनी विकाखण्ड के लिए उपयंत्री श्री आर.जी.गभने 7648825267, उपयंत्री श्री टी.सी.निमजे 7692951095,
कुरई विकाखण्ड के लिए श्री सुनील उपाध्याय 9425843473 एवं उपयंत्री श्री दिनेश आर्मो 9039778316,
सम्पूर्ण छपारा एंव धनौरा सहायक यंत्री श्री आलोक जैन 9425176037
धनौरा विकासखण्ड के लिए उपयंत्री श्रीमति ज्ञानेश्वरी उईके 8989624811,
छपारा विकासखण्ड उपयंत्री श्री दीपक धुर्वे 7089662104,
सम्पूर्ण लखनादौन एंव घंसौर विकासखण्ड के लिए सहायक यंत्री श्री दिनेश खरे 9425434745,
लखनादौन विकासखण्ड के लिए उपयंत्री श्री भुवनेश्वर गौतम 7566345485 लखनादौन विकासखण्ड के लिए उपयंत्री कुमारी मनीषा उइके 7566090915,
घंसौर विकासखण्ड के लिए उपयंत्री श्री अखिलेश उइके 8435864758 एवं उपयंत्री श्री बी.एल. हरिनखेडे़ 9425843252,
सम्पूर्ण केवलारी एंव बरघाट विकासखण्ड के लिए सहायक यंत्री श्री ए.डब्लू.खान 9425445793
उपयंत्री श्री एस. के कोरी 9407815748 को केवलारी विकासखण्ड
श्रीमति उपयंत्री इमलेश्वरी कावरे(देशमुख) 9479629312 से बरघाट विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की पेयजल एवं हेण्डपंप संबंधी समस्या हेतु सम्पर्क कर सकते हैं ।