सिवनी: सिवनी जिला मुख्यालय में कोरोना कर्फ्यू के आदेशो की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है, उसका प्रमाण बैंको में लगीं भीड़ से मिल रहा है, जहां बैंक प्रबधन की लापरवाही से ग्राहक सोशल डिस्डनेश का पालन नही कर रहे।
लगातर ऎसे समाचार आने के बाद नियमो का पालन कराने के लिये जवाबदेह विभाग कार्यवाही नही करता जिससे कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन नही हो पा रहा है ,वही इस के चलते कोरोना संक्रमण फैलने की सम्भावना भी बढ़ रही है।
यह हाल जिले के सिर्फ एक बैंक का नहीं है बल्कि ज्यादतर बैंको में यही हाल देखने को मिल रहे है, कुछ बैंको में रोजाना ही यही देखा जा रहा है लगातार लगी भीड़ कोरोना वायरस को बढ़ावा दे रही है. महीनो बाद सिवनी जिले में अब कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे है और यदि अभी से नियमो को अनदेखा किया जायेगा तो फिर सिवनी जिले को एक बार फिर कोरोना संक्रमण की जड़ में आने में समय नहीं लगेगा.
सिवनी कलेक्टर के नियमो को बैन मान तो रहे है लकिन सिर्फ बैंको के अन्दर भीड़ जमा ना करके परन्तु कुछ ऐसा इंतजाम नहीं किया गया है की बैंको के बाहर जो भीड़ एकत्रित हो रही है उनके लिए कुछ किया जाए. अब देखना तो यही होगा की इस पर विभाग कुछ दिशा निर्देश जारी कर बैंको के बाहर जमा हो रही भीड़ के लिए कुछ इन्तेजाम करते है या फिर इसी तरह बैंको बाहर कोरोना वायरस संक्रमण का डर बना ही रहेगा और नुक्सान पूरे जिलको को उठाना पड़ेगा