सिवनी शहर में दूषित पानी की सप्लाई करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध हुई एफ आईं आर
सिवनी: शहर में नगर पालिका के द्वारा जिले के विभिन्न वार्डों में नलों से पेयजल की आपूर्ति हेतु लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दिया गया था। विगत 15 दिनों से शहर के विभिन्न वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही थी, जिससे बुजुर्ग, बच्चे समेत समस्त जनमानस के स्वास्थ्य को गम्भीर हानी होने की संभावना थी।
इस सम्बंध में तत्कालीन भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रेम तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की गई थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार रघुवंश पिता सियाराम शर्मा के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 269 270 336 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सिवनी पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर है। किसी भी प्रकार से आम जनता के स्वास्थ्य अथवा जीवन से खिलवाड़ पर पुलिस आपके साथ खड़ी है।