सिवनी, मध्यप्रदेश : नगर के व्यापारियों द्वारा मंगलवार 22 सितंबर से 3 दिन के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय कोरोनावायरस महामारी के नियंत्रण में सार्थक और सहयोगी होगा। आमजनों के साथ ही इसमे हम सभी व्यापारी बंघुओं का भी हित है।
जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से किया जाए यह आज की अनिवार्य आवश्यकता है। मैं चेम्बर की ओर से उन सभी व्यापारी संगठनों को धन्यवाद देता हूं जो इस बंद में स्वयमेव आगे बढ़कर शामिल होने के लिए तैयार हुए हैं और अपना समर्थन दिया है। इस आशय की बात चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल द्वारा कही गई।
यह भी पढ़ें : MP : इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल में शव को कुतर गए चूहे, प्रबंधन बोला-गलती हो गई
चेंबर के सचिव संजय मालू ने बताया कि अभी तक इस बंद के समर्थन में जिन व्यापारिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है उनमें प्रमुख रूप से, सर्राफ़ा यूनियन, किराना व्यापारी संघ, कपड़ा रेडीमेड व्यापारी संघ,खाद बीज व्यापारी संघ, समस्त मोबाइल विक्रेता संघ, ऑटो मोबाइल यूनियन, ऑटो मोबाइल एजेंसी संघ,टाइल्स एवं सैनिटरी व्यापारी यूनीयन, ग्रेनाइट विक्रेता संघ, फुटपाथ व हाथ ठिलिया व्यापारी संघ, अनाज व्यापारी संघ, जिला स्टेशनेरी संघ, लोहा सिमेंट व्यापारी संघ, लोकल ट्रक ऐसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट यूनियन,जिला ट्रक संध, सहित अनेक व्यापारिक संगठन शामिल हैं।
चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा इस तीन दिवसीय बंद के अवसर पर आम जनों से स्वयमेव सहयोग एवं जिला प्रशासन के भी हर संभव सहयोग का आग्रह किया गया है।