सिवनी, मध्यप्रदेश : सिवनी जिले में चिटफंड कंपनी में मासिक जमा योजना (आरडी) व फिक्स डिपाजिट के नाम पर जिलेवासियों से करीब 25 करोड़ स्र्पये की राशि जमा कराने के बाद फरार कंपनी के पांच कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कंपनी के एक संचालक महेंद्र पिता जमुना प्रसाद साहू (36) झांसी उत्तरप्रदेश निवासी को कोतवाली पुलिस झांसी से गिरफ्तार कर सिवनी ले आई है।
अन्य चार कर्मचारियों को जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है। इनमें भैरोगंज निवासी विनोद पिता रामदयाल साहू (37), पलारी निवासी स्र्पेश पिता महेश साहू (35), डुंगरिया निवासी गणेश पिता फूकचंद साहू (33) व पलारी निवासी संदीप पिता ओमकार सोनी (29) शामिल हैं।
2014 से काम कर रही थी कंपनी- सिवनी एसडीओपी पास्र्ल शर्मा, कोतवाली नगर निरीक्षक महादेव नागोतिया ने चिटफंड कंपनी का पर्दाफाश करते हुए बताया कि उत्कल मल्टीस्टेट क्रेडिम कॉपरेटिव सोसायटी (पिनकॉन ग्रुप) 2014 से जिले में काम कर रही थी।
बारापत्थर के कार्पाेरेशन बैंक के नीचे चिटफंड कंपनी का ऑफिस संचालित होता था। जिसमें शहर व जिले के कई लोगों को एजेंट के तौर पर आम लोगों की जमा पूंजी जमा कराने के लिए रखा गया था। चिटफंड कंपनी का क्षेत्रीय कार्यालय सागर जिले में संचालित था। एजेंटों की मदद से शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के भोलेभाले लोगों से मासिक जमा योजना के तहत राशि जमा कराई गई थी।
साल 2018 तक विभिन्न् योजनाओं का प्रलोभन देकर कंपनी के कर्मचारियों ने जिलेवासियों से करीब 25 करोड़ स्र्पये की राशि जमा करा ली थी। इसके बाद कर्मचारी ऑफिस बंद कर जिले से फरार हो गए थे। इस मामले की शिकायत आदेगांव निवासी प्रदीप पिता रामकुमार साहू, अनिल पिता सोमनाथ नेमा सहित अन्य लोगों ने 11 अक्टूबर 2019 को दर्ज कराई थी। इस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया था।