सिवनीः नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 11 अगस्त को, 13,204 परीक्षार्थी होंगे शामिल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Navodaya Vidyalaya Online Admission Form

सिवनी । जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा बुधवार, 11 अगस्त को आयोजित की जा रही है। जिले के 38 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली इस परीक्षा में 13024 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी के परीक्षा प्रभारी एच.आर.कंगाले ने मंगलवार को जानकारी दी कि जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा बुधवार को 38 केन्द्रों में आयोजित होगी

जिसमें बरघाट विकासखंड अंतर्गत पांच परीक्षा केन्द्रों में 1936, छपारा विकासखंड अंतर्गत तीन परीक्षा केन्द्रों में 1115, धनौरा विकासखंड अंतर्गत तीन परीक्षा केन्द्रों में 1025, घंसौर विकासखंड अंतर्गत चार परीक्षा केन्द्रों में 1638, केवलारी विकासखंड अंतर्गत पांच परीक्षा केन्द्रों में 1638, कुरई विकासखंड अंतर्गत तीन परीक्षा केन्द्रों में 1147, लखनादौन विकासखंड अंतर्गत आठ परीक्षा केन्द्रों में 2692 और सिवनी विकासखंड अंतर्गत सात परीक्षा केन्द्रों में 2273 विद्यार्थी कुल 13024 विद्यार्थी कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए होने वाली नवोदय चयन परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

बताया गया कि परीक्षार्थियों के लिए जिले भर में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए कोविड-19 का भी पालन किया जाएगा।

बनाए गए 38 परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी बुधवार को सुबह 11 बजे से 1.15 बजे तक परीक्षा दे सकेंगे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment