Saturday, April 20, 2024
Homeसिवनीसिवनी: "नल जल योजना" पुलिस की गिरफ्त में आया कंपनी का सुपरवाइजर

सिवनी: “नल जल योजना” पुलिस की गिरफ्त में आया कंपनी का सुपरवाइजर

सिवनी। जिले में नल जल योजना के तहत की जा रही पानी टंकी निर्माण मे आये दिन लोहा एवं अन्य सामाग्री की शिकायत मिल रही है.

इसी क्रम मे धाना बंडोल मे दिनांक 25.03.23 को प्रार्थी प्रेमकुमार पिता साहूकार सिंह राजपूत निवासी ग्राम जमरा थाना भौगांव जिला मैनपुरी हाल बालाजी नगर गायत्री मंदिर के पास सिवनी (एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्राम जटलापुर) ने थाना उपस्थित आ रिपोर्ट लेख कराया.

ग्राम जटलापुर में निर्माणाधीन पानी टंकी में लगा लोहे का सामान (स्टैण्डींग) लोहे का 1200 एमएम ब्रेशिंग 288 नग. 1500 एमएम ब्रेशिंग 14 नग, 900 एमएम ब्रेशिंग 05 नग 2250 एमएम प्रेशिंग 02 नग 2 m बर्टिकल 95 नग. 1 एमटी बर्टिकल 09 नग, LTMS चाली 05 नग, बैस जैक 10 नग इस प्रकार कुल 428 नग सामान चोरी गया है.

सामान को देखकर पहचान लूंगा, कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 143 23 धारा 379 ताहि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं एसडीओपी सिवनी श्रीमती पारुल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीम का गठन कर टीम को हिदायत देते हुये मामले मे चोरी गये माल एवं चोरी करने वाले आरोपी की तलाश पतासाजी रवाना किया गया।

संदेह के आधार पर ग्राम जटलापुर मे पूर्व मे पानी टंकी निर्माण मे काम करने वाले मजदूर रामप्रसाद अहिरवार निवासी केकडा थाना आदेगांव एवं ग्राम झिलमिली थाना बंडोल निवासी शंकर दयाल अहिरवार को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई.

जिन्होने दौरान पूछताछ के बताया कि सुपरवाईजर शमीम खान निवासी ग्राम बोरिया थाना बंडोल हाल अल्फा मेडिकल के बाजू मे घसियारी मोहल्ला सिवनी थाना कोतवाली के कहने पर दिनांक 05.03.23 को ग्राम जटलापुर मे निर्माणधीन पानी टंकी में लगे सेन्ट्रींग(स्टेजिंग) के सामान को निकालकर पिन्जारी वार्ड छपारा के कबाड़ी मोहम्मद इसरार पिता मोहम्मद इकबाल उम्र 27 साल को अपनी पिकअप वाहन से बुलवाकर माल को भरवाकर ले जाना एवं एवज में 40000 (चालीस हजार रुपये देना बताया, जो तत्काल दबश देकर कबाड़ी के अड्डे पर छापामार कार्यवाही की गई एवं चोरी गये संपूर्ण माल 428 नग टंकी निर्माण सामाग्री) सामान की एवं माल ढोने में उपयोग की गई पिकअप वाहन क्र. MP 52GA 0627 की बरामदगी की गई।

संपूर्ण वैधानिक कार्यवाही की जाकर मामले में धारा 411 ताहि, का ईजाफा किया गया । मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की जाकर मामले मे चोरी गये माल मशरुका की बरामदगी कीमती 250000 दो लाख पचास हजार रुपये की गई।

जमीः- 1. पानी टंकी निर्माण मे लगने वाला लोहे सामान कुल 428 नग कीमती (02 लाख 50 हजार रुपये) पिकअप वाहन क्र. MP 52GA 0627 कीमती करीबन 05 लाख रुपये

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी बंडोल उपनिरी दिलीप पंचेश्वर, सउनि बी. एस. प्रजापति, जसवंतसिंह ठाकुर, अशोक सेन, प्र. आर. 110 विनोद बघेल, आर. विश्राम धुर्वे, अभय उड़के, राकेश मार्को, जितेन्द्र रंगारे,

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News