सिवनी, (खबर सत्ता सिवनी)। सिवनी विधानसभा से विधायक दिनेश राय के बैक खातें से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपित को लखनादौन पुलिस ने असम से गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा करते हुए रविवार को सिवनी पुलिस ने बताया कि एक आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी उपनिरीक्षक आशीष खोब्रागडे ने रविवार की शाम को बताया कि जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत 01 मई 20 को सिवनी विधायक दिनेश राय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बैक खातों से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए 04 लाख 51 हजार 465 रूपये निकाल लिएगए हैं। आवेदन पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में थाना प्रभारी लखनादौन द्वारा थाना स्तर पर एक टीम का गठन करते हुए आरोपित की पतासाजी के प्रयास किये गये।
इस दौरान गठित टीम व जिला साइबर सेल द्वारा प्राप्त तथ्यों के आधार पर पूर्व में ही आरोपी की पहचान (ट्रेस) कर ली गयी थी किंतु लॉकडाउन की वजह से आवागमन बंद होने से असम तक नहीं पहुंचा जा सका। अनलॉक होने के बाद पुलिस टीम ने आरोपित को असम राज्य से हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपित ने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने रविवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया ।
बताया गया कि लखनादौन पुलिस ने आरोपित के पास से 20 हजार रूपये नगदी , 02 मोबाइल बरामद किये है। इस कार्यवाही में एसडीओपी लखनादौन आर.एन.परतेती, थाना प्रभारी लखनादौन, उपनिरीक्षक आशीष खोब्रागडे, उप निरीक्षक अर्पित भैरम, प्रधान आरक्षक देवेंद्र जायसवाल, अजय बघेल, नवनीत पाण्डेय, विनय चैरिया का सहयोग रहा है।