Home » सिवनी » सिवनी: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ एवं माता पार्वती के विवाह पर भव्य आयोजन के लिए बैठक आज

सिवनी: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ एवं माता पार्वती के विवाह पर भव्य आयोजन के लिए बैठक आज

By: SHUBHAM SHARMA

On: Friday, January 27, 2023 3:40 PM

maha-shivratri
Seoni: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ एवं माता पार्वती के विवाह पर भव्य आयोजन के लिए बैठक आज
Google News
Follow Us

सिवनी: मठ मंदिर समिति सिवनी के तत्वाधान में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर देवाधिदेव भोलेनाथ एवं माता पार्वती का प्रतीकात्मक विवाह भव्य रूप से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी आयोजन होना है, जिसे लेकर 28 जनवरी की रात्रि 8 बजे मठ मंदिर परिसर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।

आयोजन समिति से मिली जानकारी अनुसार भगवान भोलेनाथ बारात एवं अन्य आयोजनों को वृहद एवं भव्य रूप प्रदान करने के लिए बैठक में विचार-विमर्श किया जायेगा। नगर के सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक संगठनों और सनातन धर्मियों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया गया है ताकि आयोजन को और भव्य बनाया जा सके।

सिवनी साइकिल-ऑन लकी ड्रॉ के माध्यम से दी जायेगी प्रतिभागियों को ईनाम में साइकिलें

विगत कई वर्षों से मुख्यालय सिवनी में जागरूक युवाओं, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों के तत्वाधान में सिवनी साइकिल-ऑन रैली का आयोजन सफलता पूर्वक हो रहा है। इस वर्ष जिला प्रशासन एवं नगर पालिका सिवनी के संरक्षण में रैली 11 फरवरी दिन शनिवार को बड़े मिशन स्कूल मैदान से सुबह 8 बजे आरंभ की जायेगी।

आयोजन को अंतिम स्वरूप प्रदान करने की दृष्टि से विगत 25 जनवरी को होटल बाहुबली में समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई, जहां सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष रैली के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागियों को ईनामी लकी-ड्रॉ के माध्यम से 25 साइकिल प्रदान की जायेगी।

पुरूष एवं महिला वर्ग के अलावा 6 साल से कम उम्र के बच्चों को भी साइकिलें दी जायेगी, इस वर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि जिले के अन्य विकासखंडों से भी रैली में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा। विशेष कर स्कूली विद्यार्थियों का पंजीकरण होगा और इन्हे 5 साइकिलें ईनामी लकी ड्रॉ के माध्यम से प्रदान की जायेगी।

कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने वाले मीडिया के बंधुओं का भी पंजीकरण समिति करेंगी, जहां पंजीकरण कराने वाले इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए एक एवं प्रिंट मीडिया के लिए एक साइकिल लकी-ड्रॉ के माध्यम से दिये जाने का निर्णय समिति ने किया है। इसके अलावा रैली स्थल पर ऐसे प्रतिभागियों के लिए भी एक साइकिल रखी गई है जो साइकिल को सजाकर रैली में शामिल होते है।

विगत 26 जनवरी को रैली का प्रमोशन कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में आरंभ कर दिया गया है, जहां समिति के सदस्यों ने परेड में शामिल होने आये सैकड़ों बालक-बालिकाओं का पंजीकरण किया। 25 जनवरी को हुई इस बैठक में संतोष अग्रवाल, डॉ. संदीप उपाध्याय, शिव सनोडिया, प्रवेश बाबू भलोटिया, विपिन यादव, कपिल पांडे, जनक तिवारी, संजय मंडल, अनिल पटवा, अनुप मिश्रा, संतीष दुबे, देवेन्द्र ठाकुर, संजय शर्मा, डेनी जैन, नमन चौरसिया सहित अन्य जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment