सिवनी, मध्यप्रदेश। कोतवाली पुलिस ने रात्रि के समय मंदिरों में ताले तोड़कर चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से दानपेटी, एम्पलीफायर और तांबे की गुण्डी समेत अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया गया है।
मंदिरों में ताले तोड़कर करता था चोरी
दिनांक 13 जुलाई 2025 को प्रार्थी जितेन्द्र बघेल निवासी भैरोगंज, सिवनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भैरोगंज स्थित हनुमान मंदिर का ताला किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़कर दानपेटी चोरी कर ली गई है। वहीं, 14 जुलाई 2025 को प्रार्थी दिलीप राय निवासी आर्चीपुरम, सिवनी ने बताया कि शिव मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखे दो एम्पलीफायर और तांबे की गुण्डी चोरी कर ली गई।
दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
कोतवाली पुलिस द्वारा गठित टीम ने जब घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक संदिग्ध युवक की पहचान हुई। आरोपी की पहचान मयंक सनोड़िया निवासी मंगलीपेठ, एफसीआई रोड, सिवनी के रूप में हुई। पूछताछ में मयंक ने दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया।
आरोपी ने बताया कि उसने चोरी का सामान छिंदवाड़ा बायपास के पास झाड़ियों में छुपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
बरामद माल
- प्रकरण क्रमांक 590/2025 धारा 331(4), 305(A) बीएनएस के तहत:
🔹 02 एम्पलीफायर
🔹 01 तांबे की गुण्डी
🔹 कुल कीमत: ₹9300 - प्रकरण क्रमांक 589/2025 धारा 331(4), 305(A) बीएनएस के तहत:
🔹 लोहे की दो खंड वाली दानपेटी
🔹 उसमें रखी ₹409 नकद राशि
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: मयंक सनोड़िया
पिता का नाम: राकेश सनोड़िया
उम्र: 18 वर्ष
निवासी: मंगलीपेठ, एफसीआई रोड, सिवनी
थाना: कोतवाली, जिला सिवनी
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री किशोर वामनकर एवं उनकी टीम में शामिल प्र.आर. मनोज पाल, चन्द्रप्रकाश अड़मे, आरक्षक सतीश इनवाती, अजेन्द्र पाल, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, अंकित देशमुख, इरफान खान एवं चीता स्टाफ की विशेष भूमिका रही।
पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस का संदेश: आम जनता से अपील है कि अपने आस-पास किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। आपकी सतर्कता से अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।