सिवनी। गावं किसी भी जिले में हो और वह जिला किसी भी प्रदेश में आता हो यदि गांव में किसी को कोई परेशानी हो या फिर किसी के साथ कुछ गलत होता है तो व्यक्ति सीधे अपनी परेशानी लेकर गांव के सरपंच के पास पहुंचते’ है. लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले (Seoni) के बरघाट थाना अंतर्गत आने वाले मैली ग्राम में एक ऐसा सरपंच है जिसने दरिंदगी की हद पार कर दी है.
मैली ग्राम की एक महिला जब जाति प्रमाण पत्र के लिए फार्म भरवाने सरपंच के पास पहुंची तो उस महिला को सरपंच महिला को सरपंच संतोष गौलवंशी ने अपनी हवस का शिकार बनाया, जाति प्रमाण पत्र के लिए आई महिला के साथ दुष्कर्म जैसी घटिया वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता की शिकायत पर बरघाट थाने में पुलिस ने आरोपी सरपंच संतोष गौलवंशी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. यह पूरी घटना सिवनी जिले के बरघाट थाना अंतर्गत आने वाले मैली ग्राम की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला अपने बच्चे का जाति प्रमाण पत्र बनवाना क चाहती थी, जिसके लिए महिला सरपंच संतोष गौलवंशी के पास गई थी।
इसी दौरान आरोपी सरपंच संतोष गौलवंशी ने महिला को अकेली पाकर महिला के साथ दुष्कर्म जैसी घटिया वारदात को अंजाम दिया. जानकरी के अनुसार सरपंच ने महिला को किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी. इस घटना के बाद महिला घर पहुंची और अपने साथ हुई इस दरिंदगी की जानकारी परिजनों को दी.
परिजनों को जानकारी लगते ही परिजन पीड़ित महिला के साथ बरघाट थाने पहुंचे और तुरंत ही सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला और परिजनों के थाणे पहुँचने के बाद से ही आरोपी सरपंच फरार है. स्थानीय पुलिस सरपंच की जांच में जुटी हुई है.
एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि मैली की महिला अपने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के दस्तावेज पूरे करने के लिए सरपंच संतोष गौलवंशी के घर गई थी, जहां आरोपी ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
हवसखोर सरपंच का भाजपा कनेक्शन
हवसखोर सरपंच संतोष गौलवंशी की WhatsApp प्रोफाइल में एक कैप्शन लगा हुआ जिसमे साफ़ लिखा हुआ है कि ” सरपंच ग्राम पंचायत मैली (लु.) जिला महामंत्री अनु जाति मोर्चा भाजपा| सिवनी मंडला सांसद प्रतिनिधि में. पी.हाई. स्कूल, वि. स. केवलारी व अ. क. बरघाट” इससे साफ़ दिखाई पड़ता है कि इस सरपंच का भाजपा से कुछ ना कुछ कनेक्शन तो जरूर है. सरपंच द्वारा ऐसी घिनोनी हरकत करने के बाद भी अब तक भाजपा द्वारा किसी भी प्रकार का कोई एक्शन इस सरपंच के उपर नहीं लिया गया है.