सिवनी: महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले भर में धार्मिक आयोजन किए जाने हैं वहीं मुख्यालय सिवनी के मठ मंदिर प्रांगण में 1 मार्च की रात भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का प्रतीकात्मक विवाह परंपरानुसार होगा।
मठ महाकाल समिति से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम माता पार्वत्ी की हल्दी रस्म का कार्यक्रम विधि विधान के साथ संपन्न हुआ वहीं रात्रि 7 बजे विशाल महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें महाकाल के भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।
आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित सिद्धपीठ मठ मंदिर प्रांगण से आगामी १ मार्च की शाम ५ बजे भूत प्रेतों और बैंड बाजों सहित डीजे की धुन पर भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी। इस वर्ष बारात में छिंदवाड़ा जिले के बड़कुही से आए सैला नृत्य समूह आकर्षण का केंद्र रहेगा।
मठ मंदिर से निकलकर बारात नवदीप स्कूल ढीमरी मोहल्ला दुर्गा चौक से होते हुए गिरजाकुंड पहुंचेगी जहां से नेहरू रोड होते हुए विशाल शोभायात्रा नेहरू रोड होते हुए नगरपालिका चौक से छिंदवाड़ा चौराहा होते हुए पुन: मठ मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी।
जहां विधि विधान के साथ माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ का प्रतीकात्मक विवाह वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में संपन्न कराया जाएगा।
तीन दिवसीय इस आयोजन में २८ फरवरी को मेंहदी एवं संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं वधु पक्ष की ओर से गणेश मंदिर समिति छिंदवाड़ा चौक पूर्व की तरह ही बारातियों का स्वागत करेंगी।
ज्ञात रहे कि प्रतिवर्ष इस समारोह में हजारों की संख्या में भगवान भोलेनाथ की भक्त एकत्र होते हैं जहां विवाह शोभायात्रा में शािमल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए अनेक स्थानों पर भंडारा, शीतल पेयजल एवं चाय पान की व्यवस्था भी सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा करवाई जाती है।